हैदराबाद : हिंदी कार्यशालाओं के आयोजन संबंधी राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए रक्षा मंत्रालय के उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में मिधानि के हैदराबाद व रोहतक के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए “राजभाषा कार्यान्वयन में प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग” विषय पर एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला रोहतक के कर्मचारियों के लिए ऑनलाईन मोड में आयोजित की गई।
कार्यशाला के आरंभ में उद्यम के प्रबंधक (हिंदी अनुभाग एवं निगम संचार) डॉ. बी. बालाजी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए हिंदी कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट किया और परिचय दिया।
रोहतक के अधिकारी व कर्मचारी
उन्होंने प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को राजभाषा नीति के संवैधानिक प्रावधान, राजभाषा अधियम, 1963 और राजभाषा नियम, 1976 की जानकारी दी और इनके कार्यान्वयन के लिए मिधानि में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही प्रतिभागियों को हिंदी में कामकाज संबंधी प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताते हुए हिंदी के प्रयोग के क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की।
द्वितीय सत्र व तृतीय सत्र में जयपुर से पधारे ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रबंधक (आईटी) (से.नि.), भारतीय रिज़र्व बैक ने (से.नि.) “राजभाषा कार्यान्वयन में प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग” पर व्याख्यान देते हुए दो भोगों में कंप्यूटर पर हिंदी में काम करने के साथ-साथ एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल तथा एआई व चैटजीपीटी पर ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की।