हैदराबाद: रक्षा मंत्रालय के उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) में मिधानि की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में कर्मचारियों के लिए एक पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। प्रथम सत्र के वक्ता डॉ. के. श्रीवल्ली, (वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, हैदराबाद) ने “सरकारी कामकाज की भाषा : हिंदी” विषय पर व्याख्यान दिया।
श्रीवल्ली ने अपने व्याख्यान के दौरान प्रतिभागियों को भारत की संघ की राजभाषा से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों सहित राजभाषा अधिनियम, 1963 की धारा 3 (3) और राजभाषा नियम, 1976 के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को उनके दैनिक कामकाज से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों को हिंदी में लिखने का प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया।
द्वितीय सत्र में हिंदी शिक्षण योजना के सहायक निदेशक मु. कमालुद्दीन ने कार्यालयीन कामकाज में प्रयुक्त होने वाली प्रशासनिक शब्दावली की उत्पत्ति और उसके प्रयोग की विशेषताओं को रेखांकित किया। हिंदी-तेलुगु की प्रशासनिक शब्दावली की अर्थ साम्यता व विषमता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशासनिक शब्दावली के प्रयोग का अभ्यास कराया और अंत में सभी प्रतिभागियों को कार्यालय का दैनिक कामकाज राजभाषा में करने के लिए शपथ दिलाई।
कार्यशाला के सफल आयोजन में हिंदी विभाग की श्रीमती डी रत्नाकुमारी, कनिष्ठ कार्यपालत (एनयूएस) का सक्रिय सहयोग रहा। अंत में सभी प्रतिभागियों को कार्यालय का दैनिक कामकाज राजभाषा में करने के लिए शपथ दिलाई गई।