हैदराबाद : 14 सितंबर को हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट के प्रांगण में हिंदी दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी रजनीश शर्मा थे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि रजनीश ने बताया कि हिंदी भाषा हमारे लिए गौरव का प्रतीक है। बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों का अभिनय काबिले तारीफ रहा है। उनका अभिनय और उनके प्रस्तुतिकरण को देखकर चकित हो गया हूं।
इस कार्यक्रम में हैदराबाद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य, हिंदी की आत्मकथा पर आधारित नृत्य नाटिका तथा लघु नाटिका ‘वाह रे डॉलर’ ने सबका मनमोह लिया। नन्हें बच्चे की कविता आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि का परिचय विद्यालय की हिंदी अध्यापिका नागकुमारी ने दिया। प्रधानाचार्य डॉ स्कन्द बाली ने मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उप प्रधानाचार्या श्रीमती अमृता चंद्रा ने हिन्दी के सम्मान में अपने विचार रखे तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न और पौधा भेंट किया।
यह भी पढ़ें-
हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा, बी के साहू, रवि कटरा, नज़मा अंसारी, निलया रेड्डी, गीता दुबे, संदीप कुमार, नाग कुमारी, अनुराधा शर्मा, निधि रुपनुर, प्रीतम पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कठिन परिश्रम किया। विद्यालय के हिन्दी अध्यापक रवि कटरा ने धन्यवाद प्रदान किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों का योगदान भी सम्मानीय रहा है। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।