नई दिल्ली/हैदराबाद : ‘नई पीढ़ी’और राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (WAJA) (राष्ट्रीय स्तर पर लेखकों-पत्रकारों का प्रथम साझा मंच)
के संयुक्त तत्वावधान में ‘कोरोना का काल में जड़ी बूटियां’ विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन 25 जुलाई को शाम 4.00 बजे से
किया जाएगा।
जारी बयान में बताया गया कि परिचर्चा में डॉक्टर नीरज सुधांशु- कोरोना काल में जड़ी-बूटियों के प्रति आम लोगों का रुझान, डॉ जसमीत सिंह वाराणसी- कोरोना काल में प्रयोग की गई वनौषधियां, जय सिंह रावत वरिष्ठ पत्रकार, देहरादून, उत्तराखंड- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में जड़ी-बूटियों का योगदान, संत समीर- जड़ी बूटियों का भविष्य, डॉ वीएलएन शास्त्री- कोविड-19 की आयुर्वेदिक अवधारणा, प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए आहार, कोविड-19 में उपयोगी आयुर्वेदिक दवाओं की उपलब्धता, डॉ अनुराग वार्ष्णेय- कोरोना काल, जड़ी- बूटियां व पतंजलि योगपीठ , अरविंद कुमार सिंह- जड़ी बूटियों के प्रति किसानों में कैसे बढ़े जागरूकता?, स्वामी प्रेम अन्वेषी- मानव शरीर और जड़ी बूटियां, अरुण योगी स्वीडन- विदेशों में जड़ी-बूटियों के प्रति रुझान, डॉ अशोक यादव- कोरोना वायरस के दौरान महानगरों में उपयोग की गई जड़ी-बूटियां, डॉ प्रतिभा- कोरोना काल में केरला में उपयोग की गई जड़ी-बूटियां, डॉ निधि गर्ग- कोरोना काल में जड़ी बूटियों के प्रति लोगों का मनोविज्ञान और अभिलाषा पांडेय- कोरोना काल में जड़ी बूटियों के प्रयोग का व्यवहारिक अनुभव, विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
साथ ही वसुंधरा मिश्रा की ओर से अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया जाएगा। कार्यक्रम संचालन व संयोजन शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी (संस्थापक- ‘नई पीढ़ी’ व संस्थापक महासचिव राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (वाजा इंडिया) करेंगे। आयोजकों ने आम लोगों से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है। गूगल मीट लिंक meet.google.com/ajf-wipr-gmj है। इस कार्यक्रम सीधा प्रसारण “नई पीढ़ी” के फेसबुक पेज पर-https://www.facebook.com/177902466140071/posts/894384107825233/लाइव होगा।