हैदराबाद : वरंगल जिले के नरसमपेट थाने में से जब्त की गई बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस यह जानकर हैरान रह गये कि थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल ने ही बाइक की चोरी की है। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। घटना वरंगल जिले में प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक महीने पहले वरंगल जिले के कीसुगोंडा मंडल के वंचनगरी गांव निवासी एक व्यक्ति नरसमपेट बस स्टेशन में चोरी करते समय पकड़ा गया। इसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी बाइक को सीज किया।
इसी क्रम में थाने में रवींदर नामक एक हेड कांस्टेबल कार्यरत है। रवींदर की नजर सीज की गई बाइक पर पड़ी। इसके चलते उसने बाइक की चोरी करने का प्लान बनाया। एक दिन थाने में कोई नहीं थे, उस दिन उसने बाइक की चोरी की। इसी बीच पुलिस को पता चला कि थाने में से सीज की गई बाइक की चोरी होई गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगोला। तब पुलिस को पता चला कि हेड कांस्टेबल रवींदर ने ही बाइक की चोरी है। पुलिस ने रविवार को रवींदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रवींदर ने अपराध स्वीकार कर लिया। चोरी की गई बाइक को सीज किया। रवींदर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरास में भे दिया।