हैदराबाद: आदर्श लॉरी ओनर असोसिएशन द्वारा 49 वां साल की गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजन वाईएमसीए सिकंदराबाद में किया गया। इसी क्रम में सोमवार को अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आदर्श लॉरी ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीयालू ,पूर्व अध्यक्ष एम नरसिम्हा ,महासचिव पेंटेश, उपाध्यक्ष बिनय कुमार यादव, रमेश जैन, श्रीनिवास, जितेन्द्र गुप्ता, यादगिरी, नर्सिंग राव एवं पूर्व पदाधिकारी, सदस्य और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
आये हुए भक्तों को प्रसाद का वितरित किया गया। मंगलवार शाम को विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें-