हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया पूर्व क्रिकेटर और लेग स्पिनर शेन वॉर्न (52) का शुक्रवार निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वार्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। वॉर्न इस दौरान थाईलैंड में थे। मिली जानकारी के अनुसार वॉर्न अपने विला में मौजूद थे। उन्हें बेसुध पाया गया।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया शेन वार्न ने साल 1992 में भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट कॅरियर का आगाज किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।
वॉर्न के क्रिकेट कॅरियर के बारे में बात करें तो मैदान में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपनी टीम के लिए 145 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 273 पारियों में 25.4 की एवरेज से कुल 708 विकेट लिये हैं। इस दौरान स्पिनर ने 48 बार चार और 37 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है।
वनडे के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 मैच खेलते हुए 191 पारियों में 25.7 की एवरेज से 293 विकेट झपके हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 12 चार और एक बार पांच विकेट लिये हैं। (एजेंसियां)
Shocked, stunned & miserable…
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 4, 2022
Will miss you Warnie. There was never a dull moment with you around, on or off the field. Will always treasure our on field duels & off field banter. You always had a special place for India & Indians had a special place for you.
Gone too young! pic.twitter.com/219zIomwjB
https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1499756145371668485?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499756145371668485%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fworlds-great-cricketer-shane-warne-died-at-the-age-of-52-a-wave-of-mourning-in-the-cricket-world-2804135
Legends live on ❤️@ShaneWarne #ShaneWarne pic.twitter.com/qWSrwPg9hT
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) March 4, 2022
Extremely shocking n saddening to hear about the untimely demise of #Cricket legend Shane Warne.
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) March 4, 2022
Legendary Aussie leg spinner..he will be missed..!
Rest in peace!!#ShaneWarne #Ashes #Australia pic.twitter.com/UuBmyIt6bz