ब्रह्मर्षि सेवा समाज की कार्यकारिणी की बैठक और पूर्णिमा की पूजा का शानदार आयोजन, इस विषय पर हुई सारगर्भित चर्चा

हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार को परशुराम मंदिर जगतग़ीर गुट्टा में संपन्न हुआ। साथ ही प्रत्येक माह पूर्णिमा के दिन होने वाले सत्यनारायण भगवान की पूजा एवं कथा वाचन भी आयोजन किया गया। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई। बैठक में चर्चा का विषय परशुराम मंदिर के सौंदर्यीकरण की समीक्षा, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा और आगामी अष्टयाम कार्यक्रम के आयोजन हेतु विचार विमर्श करना था।

महासचिव एवं अध्यक्ष के अतिरिक्त समाज के सहसचिव पंकज कुमार सी ए महिला अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह, अमर सिंह, मुकेश कुमार, तिरूपति राय, पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी राय, आर एस शर्मा, इंद्रदेव सिंह, श्रीमती सुधा राय, डॉ आशा मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती पूजा मिश्रा, राजेश मिश्रा, निश्चला राय आदि बैठक में सम्मिलित हुए। सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम मंदिर का मुयायना किया और अब तक हुए कार्यों की सराहना की।

गौतलब है कि मंदिर में सौंदर्यीकरण के साथ नवग्रह मंदिर निर्माण, शिवलिंग स्थापना, रेणुका माता की स्थापना और मंदिर के मुख्य द्वार पर हनुमान जी की बड़ी सी प्रतिमा लगाई जा रही है। ये सारे कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर हैं और आगामी अष्ट्याम कार्यक्रम तक संपन्न हो जाएँगे। इस कार्य के लिए समाज के सदस्यों के योगदान की सराहना की गई और समस्त समाज से सादर आग्रह की गई कि इस कार्य को पूर्ण करने हेतु सभी यथासंभव अपना योगदान देते रहें और सहयोग बनाए रखें।

यह भी पढ़ें-

कार्यकारिणी ने फ़ैसला लिया कि इन सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा अष्टयाम कार्यक्रम के साथ की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले अखंड रामायण और 24 घंटे अनवरत रामधुन (अष्टयाम) कार्यक्रम अपने पूर्व नियोजित दिन 15 और 16 अगस्त को समाज के अपने परशुराम मंदिर में संपन्न होगा। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस विषय पर अपनी राय और सुझाव समाज के समझ रखा।

प्रत्येक पूर्णमासी के दिन आयोजित होनेवाले सत्यनारायण भगवान की पूजा परशुराम मंदिर में की गई एवं कथा कही गई। इस माह की पूजा के यजमान पंकज कुमार एवं राजेश मिश्रा थे अतः इनके साथ प्रियंका सिंह एवं सप्तनीक सुरेंद्र मिश्रा पूजा में बैठकर पूजा संपन्न की। उपस्थित सभी सदस्यों ने पूजा में भाग लिया। प्रसाद ग्रहण एवं सुरुचि भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X