हैदराबाद: ईटेला राजेंदर ने विधायक के रूप में शपथ ग्रहण किया। विधानसभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी ने बुधवार को ईटेला को शपथ दिलाई। ईटेला के साथ पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विवेक वेंकट स्वामी, पूर्व सांसद जितेंद्र रेड्डी, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, तुला उमा, येनुगु रविंदर रेड्डी और कई अन्य भाजपा नेता इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही तेलंगाना विधानसभा में बीजेपी के अब तीन RRR (राजा सिंह, रंघुनंदन और राजेंदर) विधायक हो गये हैं।
इससे पहले विधायक ईटेला राजेंदर ने गन पार्क शहीद स्तूप के पास तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक ईटेला राजेंदर ने कहा कि हुजूराबाद की जनता के फैसले से केसीआर का घमंड खत्म हुआ है। केसीआर सीएम बनने के बाद प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। संयुक्त आंध्र प्रदेश की आजादी भी इस समय तेलंगाना में नहीं है। केंद्र सरकार जरूर धान की खरीदी करेगी। तेलंगाना में किसानों के मंच पशुओं के शेड बन गये हैं। साथ ही मांग की कि तेलंगाना सरकार शीघ्र ही वैट कम करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर क्या बोल रहे खुद उनको ही समझ में नहीं आ रहा है। केसीआर को दो घंटे मीडिया से बात करते देख तेलंगाना के लोग हंस रहे हैं। एक हुजूराबाद की जनता के फैसले से केसीआर का घमंड खत्म हुआ है। अब पूरे तेलंगाना के लोगों का फैसला सहन करने के लिए केसीआर तैयार रहे। मुंह फाड़-फाड़कर बोलने का मतलब केसीआर गलत नहीं करे जैसा नहीं है। केसीआर के बातों में न सच्चाई और न ही विश्वसनीयता है। तेलंगाना आंदोलनकारियों को धोखा देकर द्रोहियों को पदों पर बिठाया हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कोई भी आंदोलनकारी केसीआर के साथ न रहें।