एलन मस्क की एक और बड़ी उपलब्धि, किया सैटेलाइट इंटरनेट का आगाज. यह है इसकी खासियत

हैदराबाद : ​एलन मस्क हमेशा कुछ न कुछ नया करते पाये जाते है। इसी क्रम में अब सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट स्टारलिंक पर काम किया जा रहा है। कंपनी ने एक हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट को हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवा दिया है। मस्क की ओर से यह बड़ी उपलब्धि है। वह लगातार सैटेलाइट इंटरनेट की वकालत कर रहे हैं।

एलन मस्क अपनी इंटरनेट की सर्विस की वजह से लगातार चर्चा में हैं। सैटेलाइट नेटवर्क की वजह से आपकी काफी मदद होने वाली है। दरअसल यह पूरी दुनिया में अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। एयरक्राफ्ट को सैटेलाइट इंटरनेट मिलने से साफ हो गया है कि यह बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। क्योंकि ये ऐसा ही कि जैसे जमीन पर हाई-स्पीड फाइबर कनेक्शन मिलना। अब एयरक्राफ्ट में सैटेलाइट इंटरनेट दिया जा रहा है।

एक हजार एयरक्राफ्ट को इंटरनेट सर्विस देने के बाद मस्क ने साबित कर दिया कि बहुत जल्द ये यूजर्स को मिलने वाला है। ऐसे में एयरक्राफ्ट में सफर करने वाले यात्री फास्ट इंटरनेट का लाभ हासिल कर पाएंगे। अब बात करें कि आखिर इसमें ऐसी क्या खासियत है तो कहा जा सकता है कि इससे यूजर्स को फास्ट इंटरनेट मिलने वाला है। एंटरटेनमेंट या प्रोडक्टिविटी पर भी इसका असर पड़ेगा क्योंकि यूजर्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की इस उपलब्धि के बाद कहा जा सकता है कि अब समय ज्यादा दूर नहीं है। बहुत जल्द लोगों को जमीन पर भी ऐसा ही फास्ट इंटरनेट मिलने वाला है जो सीधा सैटेलाइट से कनेक्ट होगा। इसके लिए अन्य सैक्टर्स से भी बात की जा रही है। यह एलन मस्क की ओर से यह बड़ी उपलब्धि है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X