अमरावती : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है। आठ साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बाद में शव को पपीते के बाग में फेंक दिया गया। मंगलवार को गायब हुआ छात्र आज मृत पाया गया। इसके चलते पूरे परिवार में मातम छा गया है। यह दुखद और दर्दनाक घटना चित्तूर जिले के केवीपल्ली मंडल के मेकलावारीपालेम गांव में बुधवार को प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तेजस रेड्डी के माता-पिता नागी रेड्डी और ज्योति कुवैत में रहते है। इसके चलते तेजस पीलेरु गांव में रह रही बड़ी मां कल्याणी के पास रहकर दूसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। दशहरे की छुट्टियां होने के कारण वह केवीपल्ली मंडल के येगुवमेकलवारीपालेम में रह रही दादी पार्वतम्मा के पास आ गया।
पीलेरु से दादी के साथ गांव गया तेजस मंगलवार शाम को लापता हो गया। इसके चलते उसके मामा वेणुगोपाल रेड्डी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता तेजस की तलाश में जुट गई।
पुलिस की दो टीमे लापता लड़के की तलाश कर रही थी। पुलिस को तेजेश का शव बुधवार को सुबह शहर से एक किलोमीटर दूर पपीते के बाग में मिला। त्यौहार मनाने आये बच्चे की इस तरह हत्या हो जाने से गांव में मातम छा गया है।
पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि संपत्ति के लिए रिश्तेदारों ने लड़के की हत्या की है। बेटे की मौत की खबर सुनकर माता-पिता को गहरा सदमा पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने भी संदेह व्यक्त किया है कि संपत्ति के लिए रिश्तेदारों ने बच्चे की हत्या की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।