दुबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में चार मैदानों पर मुकाबले हो रहे हैं। इसमें तीन पाकिस्तान के हैं, जबकि एक यूएई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को भारत की वजह से मेजबानी मिली है। क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। ऐसे में भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रहा है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और पहला सेमीफाइनल भी दुबई में ही होगा। अगर भारत फाइनल नहीं खेलता है तो लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2009 से इंटरनेशनल मैच खेल जा रहे हैं। यहां पहला वनडे 22 अप्रैल 2009 को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। अभी तक इस मैदान पर 59 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं 35 मैच चेज करनी वाली टीम जीती है। पहली पारी में इस मैदान का औसत स्कोर 218 रन है तो बाद में खेलने वाली टीम औसतन 192 रन है।
Also Read-
पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती- 22
रनचेज करनी वाली टीम जीती- 36
पहली पारी का औसत स्कोर- 219
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 193
सबसे बड़ा टीम स्कोर- 355/5, इंग्लैंड vs पाकिस्तान
सबसे छोटा स्कोर- 91/10, नामीबिया vs यूएई
सबसे बड़ा रनचेज- 287/8, श्रीलंका vs पाकिस्तान
सबसे छोटा डिफेंडेड स्कोर- 168/10 (46.3 ओवर) यूएई vs नेपाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में पहली बार वनडे मुकाबला खेला जाएगा। अभी तक न्यूजीलैंड ने यहां दो वनडे खेले हैं और एक में जीत और एक में हार मिली है। भारत ने 8 में से 7 मुकाबले जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। यहां न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी20 मुकाबला हो चुका है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के उस मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी। उस समय भारत 110 रन ही बना पाई थी और न्यूजीलैंड ने मैच को 8 विकेट से जीता था।
आपको बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम को स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। दुबई , संयुक्त अरब अमीरात में स्थित एक बहुउद्देश्यीय स्टेडियम है। इसका उपयोग मुख्य रूप से क्रिकेट के लिए किया जाता है और यह देश के तीन मुख्य क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है। अन्य दो- शारजाह में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी में शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम हैं। इसमें 25,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, लेकिन इसे 30,000 दर्शकों के लिए बढ़ाया जा सकता है। यह दुबई में दुबई स्पोर्ट्स सिटी का एक हिस्सा है। इस परियोजना के वास्तुकार कनाडाई वास्तुकार, अवसम मतलूब थे। स्टेडियम 2021 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए समर्पित स्थलों में से एक था। इसने क्रमशः 11 नवंबर, 2021 और 15 नवंबर, 2021 को सेमीफाइनल 2 और फाइनल की मेजबानी की है। (एजेंसियां)