हैदराबाद : क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट में हुई दुर्घटना के अनेक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आये हैं। इनमें एक करीब 30 सेकंड के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार हवा से बातें करते हुए कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरिकेट से जा टकराई। इसके बाद कार में आग भी लग गई। इसके चलते कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई।
अच्छी बात यह रही कि हरियाणा रोडवेज बस के चालक व परिचालक के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बची। जिस वक्त ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ, उस समय उनके पीछे चल रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक ने कार हादसा देख और 112 नबर पर फोन किया। इसके चलते तुरंत पंत को मदद मिली।
मौके पर पहुंच पुलिस ने तुरंत ऋषभ पंत को अस्पताल भेज दिया। इसी क्रम में उनकी मां को सूचना दे दी गई। इसके बाद अस्पताल आए एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। (एजेंसियां)
https://twitter.com/monu_lodh/status/1608713451140182016?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1608713451140182016%7Ctwgr%5Ed5dc83485648f81983ca9e75b6b8d01b981efbf2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fsports%2Fdriver-and-conductor-of-haryana-roadways-bus-saved-rishabh-pants-life-1878472