हैदराबाद: साहित्य सेवा समिति की मासिक गोष्ठी और सुगुण पुरस्कार-2023 समारोह का आयोजन डॉ. मोहन गुप्ता के आरोग्य अस्पताल परिसर में किया गया। महान कवि और अनुवादक डॉ. एम. रंगय्या जी अपनी पत्नी के नाम पर पिछले 11 वर्षो से पुरस्कार प्रदान करते आ रहे हैं। इस वर्ष पुरस्कार डॉ. टी. श्रीलक्ष्मी, गीता अग्रवाल और शिल्पी भटनागर को उनकी निरंतर साहित्य सेवाओ के लिए प्रदान किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता प्रो. करण सिंह ऊटवाल ने की। वर्षा शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत हुआ। डॉ रंगय्या जी की ओर से शाल, माला, उनकी रचनाएं और पांच हजार रुपये पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उर्दू विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. करण सिंह ऊटवाल का डॉ. दया कृष्ण गोयल, दक्षिण समाचार पत्रिका का संपादक व साहित्य सेवा समिति का अध्यक्ष नीरजकुमार और महामंत्री सुनीता लल्ला शाल और माला से स्वागत किया।
इस संदर्भ में तीनों पुरस्कार ग्रहीताओं ने साहित्य सेवा समिति और डॉ रंगय्या के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी कविताए प्रस्तुत की। डॉ. टी. सी. वसंता, डॉ. सुरभि दत्त, व नरसिंहाचारी के द्वारा पुरस्कार ग्रहीताओं को शाल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा शर्मा ने किया। सुनीता लुल्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ. भानुप्रसाद, सूर्यम, शशिकला, जयश्री, सात्विका, सूरज प्रसाद सोनी, डॉ. राजीव सिंह, ज्योति नारायण व अन्य उपस्थित थे।