हैदराबाद : कादंबिनी क्लब की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र (77) का अंतिम संस्कार जुबली हिल्स स्थित महाप्रस्थानम में दोपहर बजे संपन्न हुआ। अहिल्या जी के पुत्र मानवेंद्र मिश्र ने मुखाग्नि दी।

संबंधित समाचार-
इस अवसर पर डॉ ऋृषभदेव शर्मा, डेली हिंदी मिलाप के ब्यूरो चीफ एफएम सलीम, वाजा इंडिया तेलंगाना इकाई के महासचिव देवा प्रसाद मायला, कहानीवाला थिएटर के अध्यक्ष सुहास भटनागर, कवि व साहित्यकार प्रदीप कुमार दत्त, लेखक रवि वैद, के, राजन्ना, नगर के अनेक साहित्यकार, लेखक, कवि, बिहार असोसिएशन के पदाधिकारी और समाज सेवी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

आपको बता दें कि कादंबिनी क्लब की संस्थापक अध्यक्ष और हिंदी साहित्य जगत में दक्षिण भारत का नाम रोशन करने वाली डॉ अहिल्या मिश्र का गुरुवार को सुबह निधन हो गया था। डॉ अहिल्या जी के निधन का समाचार हिंदी साहित्य जगत में एक दावानल की तरह फैल गया। उनके चाहने और जानने वाले सभी साहित्यकार, लेखक और कवि के आंखें नम हो गई और महान हस्ती के साथ बिताये गये दिनों को याद करते हुए शोक संदेश दिया है।
