हैदराबाद: दिल्ली के शराब घोटाले की जांच पड़ताल में सनसनीखेज बातें सामने आ रही हैं। तेलुगु राज्यों में कई मशहूर हस्तियों के गले में फन्दा कसता जा रहा है। ईडी के अधिकारियों ने जांच में पाया कि निजी चार्टर्ड उड़ानों में बेगमपेट हवाई अड्डे से बड़ी मात्रा में रकम की आवाजाही की गई। खबर आई है कि इस संबंध में जांच एजेंसियों के पास पहले से ही अहम सबूत मिल चुके हैं। यह चर्चा जोरों पर है कि तेलुगु राज्यों में जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
खबर है कि पैसा ट्रांसफर करने वाली निजी विमान कंपनी के कई आरोपियों से करीबी संबंध हैं, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी के अधिकारी जांच में उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर और गहराई से जांच कर रहे हैं। ईडी ने निजी चार्टर्ड एयरलाइन की गतिविधियों और लेन-देन से संबंधित डेटा पहले ही एकत्रि कर चुकी है। उन स्पेशल फ्लाइट्स से जाने वालों की लिस्ट भी ईडी के पास है।
संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि बेगमपेट हवाई अड्डे पर कोई स्क्रीनिंग नहीं है और हवाई अड्डा वर्तमान में एक निजी सुरक्षा एजेंसी के हाथों में है। इसीलिए वीआईपी वाहन सीधे रनवे पर आ जा सकते हैं। अधिकारी इस बात की पूछताछ कर रहे हैं कि शराब घोटाले का मास्टरमाइंड और नायक कौन हैं जिन्होंने वीआईपी के साथ मिलकर पैसे ट्रांसफर किए। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने न सिर्फ एयरपोर्ट अथॉरिटी से ब्योरा मांगा है, बल्कि पिछले महीने की 17 तारीख को एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र भी लिखा है। उनसे उस निजी चार्टर्ड कंपनी की गतिविधियों का ब्योरा देने को कहा गया।