हैदराबाद : मध्य रेलवे (महाराष्ट्र) के सीएसएमटी यार्ड में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही विलंब से सामने आई है। लापरवाही के कारण रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा सीएसएमटी यार्ड में कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन कपल करते समय हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, रेल कर्मचारी सूरज सेठ कोणार्क एक्सप्रेस का इंजन कपल कर रहा था। एक बार इंजन कपल करने पर नहीं हुआ तो कपलिंग सीधा करने गए सूरज सेठ दोनों कपलिंग के बीच दब गया। खेद कि बात यह है कि इस दौरान कोई सुपरवाइजर मौके पर मौजूद नहीं था। इस काम के समय सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि मुंबई सीएसएमटी पर एक लंबी दूरी की ट्रेन को जोड़ते समय लोकोमोटिव और कोच के बीच कुचले जाने से मध्य रेलवे (सीआर) के एक पॉइंट्समैन की मौत हो गई। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर हुई जब सोमवार दोपहर करीब 3.10 बजे मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस के इंजन को जोड़ा जा रहा था।
पॉइंट्समैन सूरज सेठ उस लोकोमोटिव को शंटिंग करने के लिए ट्रैक पर कूद गया, जो पहले प्रयास में ट्रेन से नहीं जुड़ा था। उन्होंने कहा कि सेठ लोकोमोटिव और कोच के बीच कुचले गए और उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि कल ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट में रेलवे को मजबूत बनाने और नई सुविधा लाने के लिए सरकार ने 2,62,200 करोड़ रुपए कैपेक्स के तौर पर दिए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट है। बजट का एक बड़ा हिस्सा सेफ्टी के लिए आवंटित किया गया। (एजेंसियां)