हैदराबाद: ‘दक्षिण समाचार’ साप्ताहिक के संपादक नीरज कुमार (56) जी का निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहें थे। रविवार को आधी राद के बाद उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली। परिवार में नीरज ने पत्नी मधुलिका और पुत्र नमन सिन्हा को छोड़ गये।

परिजनों ने बताया कि शव यात्रा प्रात: 11 बजे निवास स्थान (निवास स्थान: फ्लैट 135, नवरंग कॉम्प्लेक्स, मेट्रो स्तंभ 1333 के सामने, जामबाग, हैदराबाद – 500001) से शमशान वाटिका के लिए प्रारंभ होगी। इसी क्रम में नीरज की निधन के समाचार जानकर उनके करीबी, परिजन और हिंदी प्रेमी शोक व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
गौरतलब है कि नीरज जी वरिष्ठ पत्रकार और दिवंगत मुनींद्र जी के तीसरे बटे थे। मुनींद्र जी के निधन के बाद दक्षिण समाचार उनके दूसरे बेटे प्रफुल कुमार देख रहे थे। उनके असामयिक निधन के बाद नीरज जी दक्षिण समचार के प्रकाशन काम देख रहे थे। संपर्क – Phone: 7013677680, 9553588348
