अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अहम फैसला लिया है। सरकार ने दिन का कर्फ्यू लगा दिया। इस महीने की 5 तारीख से दोपहर 12 बजे से कर्फ्यू लागू किया जाएगा। आपातकालीन सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है। साथ ही सरकार ने दुकानों को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी।
सरकार ने चेतावनी दी है कि कर्फ्यू दो सप्ताह तक लागू रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में रात का कर्फ्यू लागू है। सरकार ने कल एक दिन में 23,997 कोरोना के मामले दर्ज किए जाने के बाद यह निर्णय लिया।