हैदराबाद: रंगारेड्डी जिले के मन्नेगुड़ा के डॉक्टर वैशाली के अपहरण मामले में पुलिस ने 36 आरोपियों की पहचान की गई हैं। इनमें से 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को जज के सामने पेश किया गया। इससे पहले आदिबट्ला थाने से ने सभी को इब्राहिमपट्टनम के सरकारी अस्पताल ले गये। वहां पर मेडिकल जांच कराई गई।
इसके बाद इब्राहिमपट्टनम जज ने सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान नवीन रेड्डी के मिस्टर टी स्टॉल के कर्मचारियों के रूप में की है। हालांकि, हमले के मामले में ए1 आरोपी नवीन रेड्डी, ए2 रूमान, ए4 सिद्दू और ए5 चंदू अब भी फरार हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी नवीन रेड्डी की गिरफ्तारी को लेकर सस्पेंस जारी है।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी पर स्पष्टता नहीं दे रही है। इब्राहिमपट्टनम के विधायक मंचिरेड्डी किशन रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने नवीन रेड्डी को हिरासत में लिया है। लेकिन पुलिस ने कहा कि नवीन रेड्डी अभी फरार है और जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।