Corona New Guidelines: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 अगस्त तक बढ़ाये हैं यह नये कोविड-19 गाइडलाइंस

हैदराबाद : भारत में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। देश में एक समय चार लाख पार कर चुके कोरोना के मामले अब 30-40 हजार के बीच दर्ज हो रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) हटाकर अनलॉक (Unlock) शुरू कर दिया है। फिर भी पाबंदियों में पूरी तरह से ढील नहीं दी गई है।

इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नये कोविड गाइडलाइंस (New Covid Guidelines) को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। साथ ही राज्यों को निर्देश दिया है कि कन्टेन्मेंट जोन में सख्ती से पालन किया जाये। नये कोविड गाइडलाइंस के अनुसार, मास्क पहना, बार-बार हाथ साफ करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शामिल है।

इसी क्रम में देश में आज कोरोना के 43,654 नए मामले दर्ज किये गये हैं। 24 घंटे में 640 की मौत हुई है। जबकि 41,678 मरीज ठीक हो गये हैं। देश में इस समय 3,99,436 एक्टिव मामले हैं।

देश में अब तक 3,06,63,147 लोगों ने कोरोना जंग जीती है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,14,84,605 हो गया है। वहीं अब तक 4,22,0,22 लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X