हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को भी नए मामलों की संख्या 14 को पार कर गई है। आज सात लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 40,266 लोगों का परीक्षण किया गया। इनमें से 14,502 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना अस्पताल में भर्ती लोगों में से पश्चिम गोदावरी जिले में दो तथा गुंटूर, कर्नूल, नेल्लोर, श्रीकाकुलम और विशाखापट्टणम जिलों में एक-एक की मौत हो गई।
दूसरी ओर तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 3980 नये मामले सामने आये हैं। तीन लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, 97,113 लोगों का परीक्षण किया गया। इनमें से 3,980 लोग पॉजिटिव पाये गये। सबसे ज्यादा 1,439 कोविड पीड़ित जीएचएमसी रेंज में पाये गये। आज 2,398 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। इस समय तेलंगाना में पॉजिटिविटी रेट 0.55 फीसदी और रिकवरी रेट 94.89 फीसदी है। राज्य में फिलहाल 33,673 एक्टिव केस हैं। आपको बता दें कि तेलंगाना में कल 3603 मामले सामने आये थे।