हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना के मामले एक बार फिर 600 का आंकड़ा पार कर गए हैं। शनिवार को तेलंगाना में 28,912 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 608 लोग पॉजिटिव पाए गए। हैदराबाद शहर में 324 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। रंगारेड्डी जिले में 61 और मेडचल जिले में 47 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी तरह खम्मम जिले में 27 मामलों का पता चला, जबकि नलगोंडा में 19 मामले सामने आये हैं। आदिलाबाद और मंचेरियाल जिलों में कोरोना के 11-11 मामले सामने आए हैं। हनमाकोंडा और यादाद्री भुवनागिरी जिलों में 9-9 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 663 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4900 हो गई हैं।
तेलंगाना में अब तक 3.6 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में हर दस लाख की आबादी पर 9,67,710 कोविड टेस्ट कियो गयो हैं। तेलंगाना में ठीक होने की दर 98.89 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत है। यह राहत की बात है कि पिछले कुछ महीनों में राज्य में एक भी कोविड मौत नहीं हुई है।
मालूम हो कि केंद्र सरकार 15 जुलाई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना बूस्टर डोज मुहैया करा रही है। तेलंगाना सरकार ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को शनिवार को अमीरपेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड बूस्टर खुराक ली है।
इसी क्रम में देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,044 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5,25,660 पहुंच गई है। भारत में वर्तमान में 1,40,760 सक्रिय मामले हैं।