हैदराबाद : मंत्री श्रीनिवास गौड़ की हत्या की साजिश मामले की जांच तेज गति से जारी है। इसी बीच महबूबनगर जिले के आरोपी नागराजू की पत्नी ने इस मामले को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। उसने कहा कि पुलिस झूठे केस बनाकर हमें परेशान कर रही है।
साथ ही सवाल किया है कि पुलिस कह रही है कि 23 फरवरी को मेरे पति का अपहरण कर लिया गया। 23 को पुलिस महबूबनगर से नागराज को ले गई है तो 25 तारीख को पेटबशीराबाद में हमला कैसे कर सकता है? फारुख और हैदर अली को अगर सुपरी नागराजू देता है तो लेने वाले फारूक और हैदर अली है। ऐसे में वे भी तो आरोपी हैं? फिर वे बाहर क्यों घुम रहे है? उनको भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
नागराजू की पत्नी ने आगे कहा कि साइबराबाद सीपी स्टीफन रवींदर कह रहे हैं कि सड़कों पर चाकू से हमला किया है। शहर में हर कदम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उन दृश्यों का उजागर किया जाये?
नागराजू की पत्नी ने बताया कि वह जेल में पति से बात की है। पति ने मुझे बताया कि एसओटी पुलिस कार में लेकर आये है। हमारे पास 15 करोड़ रुपये सुपारी देने की हैसियत है या नहीं पुलिस ही इसकी जांच करके खुलासा करे तो ठीक होगा। उसने यह भी कहा कि तेलंगाना पुलिस और सरकार पर भरोसा नहीं है। इस मामले की सीबीआई से जांच करने और उसके साथ न्याय की मांग की।