कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ब्रेन डेड घोषित, फैंस कर रहे हैं सेहत के लिए प्रार्थना

हैदराबाद: राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया है। डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव की सेहत की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया है। वहीं, फैंस उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

मीडिया में खबरें यह भी आ रहे कि उनका निधन हो गया है। मगर परिवार या अस्पताल की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव की हालत पिछले कुछ दिनों से स्थिर बताई जा रही थी। लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ गई। 10 अगस्त से कॉमेडियन का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है।

आपको बता दें कि 10 अगस्त की सुबह जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर गये थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उस दिन से लेकर अब तक वो होश में नहीं आये हैं। राजू श्रीवास्तव के फैंस लगातार उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टर्स उनकी सेहत की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया है।

संबंधित खबर :

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव को बीते दिनों बुखार हुआ था, जिसकी दवा उन्हें दी जा रही थी। जब उनकी हालत में सुधार नहीं आया तो फिर एमआरआई किया गया था। जिसमें सामने आया था कि उनकी दिमाग की एक नस दबी हुई है। उनके सिर के ऊपरी हिस्से में ब्लड क्लॉट भी पाए गए थे। यही कारण है कि वो इतने दिनों से होश में भी नहीं आए हैं।

राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई ने भी इस बारे में जानकारी दी थी कि राजू को तीन दिन से बुखार है। इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए परिजनों की सहमति से किसी को भी उनके बेड तक जाने की मनाही है। परिवार के सदस्यों को ICU के बाहर एक ग्लास विंडो से राजू को देखने की अनुमति है। साथ ही बुखार होने की वजह से डॉक्टर ने वेंटिलेटर न हटाने का फैसला लिया है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X