अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पश्चिम गोदावरी जिले के जल्लेरू के पास नदी में आरटीसी बस के पलट जाने की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के बारे में अधिकारियों से बात करके जानाकरी ली। जगन ने अधिकारियों को मृतक परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया। साथ ही पश्चिमी गोदावरी जिलाधीश को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए उचित कदम उठाने का भी निर्देश दिया है।

ज्ञातव्य है कि जल्लेरू नदी में जंगारेड्डीगुडेम डिपो की एपीआरटीसी बस पुल पर नदी में गिर गई। इस हादसे में बस चालक चिन्नाराव समेत नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ अन्य घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जंगारेड्डीगुडेम क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 47 यात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बस पुल पर से नदी में गिर गई।
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी में गिरी बस से बाहर नहीं निकल पाने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई। अब तक मरने वालों में आरटीसी बस चालक चिन्नाराव, पोडपाटी दुर्गा (ताडुवाई), केता वरलक्ष्मी (ए पोलावरम), ए मधुबाबू (चिन्नमवारीगुडेम) शामिल हैं। पांच अन्य की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
सबंधित खबर :
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, पुल पर से नदी में गिरी आरटीसी बस, नौ यात्रियों की मौत (वीडियो)