हैदराबाद : चंचलगुडा के अधीक्षक डॉ श्रीनिवास ने चिंतपंडु नवीन उर्फ तीनमार मल्लन्ना के उस आरोप का खंडन किया कि जेल में उनकी हत्या के लिए षड्यंत्र रचा गया है। अधीक्षक ने कहा कि मल्लन्ना का आरोप सही नहीं हैं। ऐसा लगता है कि वह यह आरोप सहानुभूति जुटाने के लिए किया है।
सोमवार को तीनमार मल्लन्ना की ओर से लगाए गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जेल अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टरों की ओर से कैदियों को दी जाने वाली दवाओं का विवरण समय-समय पर उनकी की शीट (key sheet) में दर्ज किया जाता है।

श्रीनिवास ने यह भी स्पष्ट किया कि तीनमार मल्लन्ना द्वारा जेल में ड्रग्स देकर पागल करने के लिए जेल में षड्यंत्र रचे जाने का आरोप भी झूठ है। उन्होंने कहा कि जेल में हर कैदी के लिए सुविधाएं होती है और उनकी देखभाल के लिए हमेशा सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।
श्रीनिवास ने यह भी बताया कि चंचलगुड़ा जेल में कोई भी डार्क सेल नहीं है। मल्लान्ना का यह कहना पूरी तरह से गलत है कि उन्हें डार्क सेल में बंद किया गया है।
