लखनऊ (राहुल दिवाकर की रिपोर्ट): ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर धोबिस (WOrD) के तत्वावधान में ग्राम व पोस्ट तिल्हापुर के संत गाडगे मोहल्ला कौशाम्बी और प्रयागराज के चौराहा पीपल गांव में वीरांगना चाकली ऐलम्मा की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।
ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर धोबिस समुदाय के पदाधिकारियों ने चाकली ऐलम्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने समाज में वंचित तबकों की महिलाओं और किसानों के लिए ऐलम्मा की ओर से किये गये संघर्ष, सेवा और योगदान पर प्रकाश डाला।
राहुल दिवाकर ने वीरांगना चाकली ऐलम्मा के जीवनी और संघर्ष की जानकारी दी। उन्होंने ऐलम्मा ने कहा कि समाज में महिलाओं के हक लिए आज से लगभग 100 साल पहले ब्रिटिश, निजाम और जमीदारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लोगों के अधिकारों की रक्षा की आवाज उठाई हैं। उन्होंने चाकली ऐलम्मा के दिखाई गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें :
पुण्यतिथि विशेष : बहुजन नारी संघर्ष की मिशाल है चाकली ऐलम्मा
कार्यक्रम में विमला देवी, सीमा देवी, शालिनी, बंदना, ज्योति, प्रीति, रितु, नीतू, जूही, विद्या, मुस्कान, रेनू, मानसी, रोशनी, खुशी, आदिति, राधा मिश्रा, काजल, अनिल मानव, हरिशंकर, रितेश, शनि, आलोक, सत्येंद्र, दीपक, करन, आकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दूसरी ओर शाम को प्रयागराज में ममता नरेन्द्र दिवाकर के आवास (IIIT) चौराहा पीपल गांव में भी वीरांगना चाकली ऐलम्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम में तेजस, श्रेयस, भाभी ममता नरेन्द्र दिवाकर, चंद्रराम दिवाकर, डॉ. विजय कनौजिया, नरेन्द्र दिवाकर, पंकज मानस, जगदीश दिवाकर, पिंटू दिवाकर और अन्य उपस्थितथे।
इस अवसर पर छात्रों में एसकेएफ सॉइल सॉल्यूशन लैब (मिट्टी जांच केन्द्र) की तरफ से स्टेशनरी से जुड़ी सामग्री का भी वितरण किया गया। साथ ही खेती-किसानी से जुड़ी नई-नई तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई।