CTET 2021 Results: परीक्षा के रिजल्ट आज, तुरंत जानने के लिए यहां करें क्लिक

हैदराबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 15 फरवरी 2022 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करके परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

गौरतलब है कि सीबीएसई ने सीटीईटी आंसर-की 1 फरवरी को जारी की थी। परीक्षा परिणाम पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था। सीटीईटी आंसर-की से पहले बोर्ड ने परीक्षा के question पेपर और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी।

आपको बता दें कि 16 दिसंबर से 30 जनवरी 2022 तक सीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दो अलग-अलग पेपर आयोजित करती है। पेपर एक- कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। इसी तरह पेपर दो- कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाती है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X