हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में मुर्गियों को जहर देकर मारे जाने का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा जिले के मोपीदेवी मंडल के रेडरोतपालेम गांव में एक मुर्गी पालक ने आरोप लगाया थाने में शिकायत दर्ज की कि उसकी दस मुर्गियों को अज्ञात लोगों ने जहर देकर मार डाला है। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 429 के तहत मामल दर्ज किया है।
पुलिस ने मुर्गियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोपीदेवी के पशु चिकित्सकालय भेज दिया। पशु चिकित्सक डॉ नंदकिशोर ने कहा कि उन्हें पुलिस विभाग से मुर्गयों की पोस्टमार्टम संबंध में पत्र मिला है। पुलिस के निर्देशानुसार मुर्गियों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और विवरण क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला विजयवाड़ा को भेजा जाएगा।
मुर्गी के मालिक रो-रो कर बताया कि मुर्गियों की कीमत करीब 20 से 25 हजार रुपये है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी अपील की है। (एजेंसियां)