हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में ब्रिटिश काल के एक जलाशय का पता चला है। कडपा जिले के चिंताकोम्मदिन्न् मंडल के में बुग्गवंका गांव के पास ब्रिटिश काल का जलाशय है।
यह जलाशय कडपा शहर से 5 किमी की दूरी पर स्थित है। खेतों के बीच में पाये गये इस जलाशय के ऊपर दो फीट चौड़े 8 सूरंग हैं। अंदर देखने पर पता चला है कि यह जलाशय लगभग 20 मीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा तथा चार भागों में बटा है।
इसी क्रम में 1890 में अंग्रजों ने कडपा शहर को पेयजलापूर्ति के लिए बुग्गामल्लेश्वरस्वामी मंदिर के पास पानी की संप की तरह इस जलाशय के निर्माण किये जाने की एक पट्टिका (शिलाफलक) भी मिली है।
हालांकि, बुग्गवंका बांध के निर्माण हो जाने के बाद इस जलाशय की जरूरत अंग्रेजों को नहीं रह गई थी। दूसरी ओर सोशल मीडिया प्रचार हो रहा है कि अंग्रेजों ने इस जलाशय को जेल के लिए इस्तेमाल किया था।