हैदराबाद : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद कार्यकारिणी सदस्यों की मासिक बैठक रविवार को ऑनलाइन किया गया। समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई और अनेक अहम फ़ैसले लिए गए। समाज द्वारा आयोजित गत होली मिलन की समीक्षा करते हुए आयोजन की सफलता पर सभी सदस्यों ने संतोष प्रकट किया। कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह एवं सह सचिव पंकज कुमार सी ए ने होली मिलन समारोह में हुए आय और व्यय का ब्यौरा कार्यकारिणी के समक्ष रखा।
रामनवमी के अवसर पर ब्रह्मर्षि कार्यकारिणी ने एक भव्य पूजा का आयोजन हेतु उत्सुकता जताई और आपसी चर्चा के उपरांत तय किया कि जगतग़ीरगुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में 17 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से राम भगवान की पूजा अर्चना होगी। साथ ही आरती और प्रसाद वितरण के साथ अन्नदान या भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन का नेतृत्व समाज के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार एवं मोहन सिंह करेंगे तथा इसकी तैयारी की ज़िम्मेदारी कॉरोस्पांडेंट रंजीत कुमार शुक्ला और अमर सिंह ने ली। अध्यक्ष ने सभी ब्रह्मर्षियों से आग्रह किया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ इस पूजा में भाग लें और भगवान का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण करें व कार्यक्रम को सफल बनायें।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली आगामी अक्षय तृतीया पूजा के आयोजन पर भी बैठक में चर्चा की गई और तय किया गया कि 10 मई को भगवान परशुराम मंदिर, जगतग़ीरगुट्टा में समाज द्वारा इस बार भी पूर्व अध्यक्ष गोपाल चौधरी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। सदस्यों को आमंत्रित करने हेतु आमंत्रण पत्र बनाने की ज़िम्मेदारी श्रीमती प्रियंका सिंह को तथा टेली कॉल आमंत्रण की ज़िम्मेदारी महासचिव सुनील सिंह को दी गई।
इसके अतिरिक्त बैठक में समाज के अपने भगवान परशुराम मंदिर की देखरेख, रखरखाव के साथ निर्माण संबंधी विषयों पर भी विचार विमर्श किए गए। निर्माण कार्य की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में दीवार निर्माण, रैंप निर्माण एवं प्रदक्षिणा पथ बनाना सबसे अनिवार्य कार्य है। अतः यह कार्य अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाने का फ़ैसला किया गया। यह कार्य पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय के नेतृत्व में संपन्न होगा। सर्वविदित है कि इस निर्माण कार्य में आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी अतः समाज के सभी बंधुओं से अपील की गई कि अपनी स्वेच्छा और सुविधानुसार जितना संभव हो सके आर्थिक रूप से समाज का सहयोग करें और इस निर्माण के कार्य में अपना हाथ बटायें। अर्थ संग्रह की ज़िम्मेदारी कोषाध्यक्ष एवं सहसचिव को दी गई।
परशुराम मंदिर जगतग़ीर गुट्टा में समाज द्वारा प्रत्येक माह पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण कथा का आयोजन किया जाता है जिसके सहयोगी यजमान समाज के सदस्य होते हैं। चैत्र माह पूर्णिमा पूजा का आयोजन 23 अप्रैल 2024 को शाम में किया जाएगा और इसके यजमान उपाध्यक्ष अनीता राय, कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल राय और गीतू शर्मा होंगी जिनके सहयोग से पूजा संपन्न होगा। सदस्यों से इस पूजा में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने की गुज़ारिश की गई। पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय ने महिलाओं की ओर से आश्वस्त किया कि उपर्युक्त सभी आयोजनों में महिलायें हमेशा की तरह यथासंभव सहभागिता निभायेंगी और कार्यक्रमों को सफल बनायेंगी। डॉ आशा मिश्रा को समाचार संबंधी कार्य सौंपे गये। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।