अमरावती: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में दुखद घटना घटी है। नाव में स्नान करने गये अय्यप्पा स्वामी के चार भक्तों में से तीन की मौत हो गई, जबकि एक भक्त तैरकर बाहर आ गया। रविवार की सुबह हुई इस घटना से गांव में मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकाशम जिले के मार्टूर मंडल के नागराजुपल्ली गांव निवासी चोप्परपु प्रशांत (22), दशम प्रसाद (28), कुंदेटी मुरली कृष्णा (20) और दशम रामराजू कुछ दिन पहले अय्यप्पा स्वामी की माला पहनी थी। हर दिन ये चारों भक्त नागराजुपल्ली गांव के तालाब में स्नान करने के बाद दिव्य दर्शन के लिए जाते थे। ये चारों तालाब में मछली पकड़ने वाली नाव में बैठकर जाते और स्नान व दर्शन करके लौट आते थे।
इसी क्रम में रविवार को भी चारों नाव में जाकर स्नान और दर्शन करके लौट आते समय नाव तालाब के बीचों बीच पानी के उतार-चढ़ाव में पलट गई। इसके चलते चारों तालाब मे डूब गये।
इस हादसे में चोप्परपु प्रशांत, दशम प्रसाद और कुंदेटी मुरली कृष्णा तालाब के गहरे पानी में डूब गये। दशम रामराजू तैरकर तालाब के
किनारे आ गया। कहा गया है कि तालाब की गहराई अधिक होने के कारण तीनों की मौत हो गई। तीन अय्यप्पा भक्तों की तालाब में डूबकर मौत हो जान से नागराजुपल्ली गांव में मातम छा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।