हैदराबाद: शहर नानकरामगुडा में एक बड़ा विस्फोट हुआ। शहर के आईटी कॉरिडोर से कुछ ही दूरी पर स्थित नानकरामगुडा में विस्फोट हुआ। एक घर के भूतल पर सिलेंडर फट गया। इस विस्फोट में 11 लोग घायल हो गये। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। विस्फोट में इमारत के कई कमरे ढह गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, जीएचएमसी और डीआरएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस सिलेंडर फटने की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। जिस मकान में धमाका हुआ, वह मजदूरों द्वारा किराए पर लिया था। पुलिस ने घटना पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। जानकारी है कि जीएचएमसी के अधिकारी इमारत को जब्त करने की योजना बना रहे हैं।
इसी क्रम में स्थानीय निवासी बीरेंदर ने ‘तेलंगाना समाचार’ को बताया कि पांच कमरे पूरी तरह से ढह गये है। उन्होंने संदेह व्यक्त किया विस्फोट गैस सिलेंडर से नहीं हुआ, बल्कि मकान में रखे गये विस्फोटक पदार्थ से हुआ है। विस्फोट में एक व्यक्ति का पैर टूट गया। उसके पैर पर मकान का एक बड़ा पत्थर गिरा है। दो अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है। विस्फोट में पूर्व पार्षद सी प्रकाश सिंह का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।