बिहार समाज सेवा संघ: होली मिलन समारोह हेतु बैठक आयोजित

हैदराबाद: बिहार समाज सेवा संघ हैदराबाद की बैठक मनीष तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा, हैदराबाद महामंत्री विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्रा नीलु, सह सचिव दिपक तिवारी, वरिष्ठ सदस्य राजेश गौड़ , सुभाष नगर प्रभारी, महेंद्र प्रजापति, आनंद जी, मुशीराबाद प्रभारी विरेन्द्र पाठक, रवि ओझा और अन्य मौजूद थे। बैठक में आगामी 5 मार्च को होली मिलन समारोह का निर्णय लिया गया।

बिहार समाज सेवा संघ हैदराबाद का होली मिलन समारोह प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। होली मिलन समारोह मलयालम मठ गांधीनगर सिकंदराबाद में दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। होली मिलन में शामिल होने वाले समाज के सदस्य नंबर 6302781157 और 8639773800 संपर्क कर सकते हैं।

बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि होली मिलन समारोह के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुचित किया जाये और होली गीत गवनई से संबंध रखने वालों को अवगत किया जाए। साथ ही इस बारे में पराम्परिक गीत गवनई से संबंध लोगों का स्वागत किया जाये। भाग लेने वाले टीम अपने-अपने गीत गवनई सुनाएं। ध्यान रहे जो भी गायन होगा उसका रिकार्ड किया जाएगा।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे भोजपुरी गीत गवनई के महानुभाव का स्वागत है। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। कमेटीमें विकास सिंह, मनीष तिवारी, राधेश्याम प्रजापति, राघवेन्द्र मिश्रा और महेन्द्र प्रजापति शामिल है। इनकी के देख रेख में होली मिल कार्यक्रम होगा। बैठक का संचालन महामंत्री विकास सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X