हैदराबाद: बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी किया है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस परीक्षा में बिहार की रामायणी रॉय ने टॉप किया है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक के परिणाम में आज प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या इस प्रकार है- फर्स्ट डिविजन प्राप्त करने वाले 4,24,857 छात्र हैं। सेकेंड डिविजन हासिल करने वाले 5,10,411 छात्र है। थर्ड डिविजन प्राप्त करने वाले 3,47,637 छात्र है।
इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के चेयरमैन आनन्द किशोर भी उपस्थित थे। बिहार के 17 लाख छात्र कईं दिनों से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा। ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा। (एजेंसियां)