हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला की मां वाईएस विजयम्मा कार दुर्घटना में बाल-बाल बची है। इसके चलते सभी ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नूल जिले में वाईएस के दोस्त के परिवार को सांत्वना देकर लौट आते समय अनंतपुर जिले के गुत्ती के पास विजयम्मा की कार का टायर फट गया।

इसके चलते चालक की सतर्कता के चलते विजयम्मा बाल-बाल बच गई। इसके बाद विजयम्मा अन्य कार में रवाना हो गई। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
आपको बता दें कि विजयम्मा ने हाल ही में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मानद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और तेलंगाना में वाईएस शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी में काम करने का फैसला लिया है। इस समय वाईएस शर्मिला लगातार पदयात्रा कर रही है। इस दौरान वह लोगों से मिलकर उनकी समस्या और सुझावों को सुन रही है।
