हैदराबाद: भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इससे ग्राहकों को सीधा फायदा होगा। अगर ग्राहक एक लाख रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करते हैं तो ग्राहक को एटीएम ट्रांजैक्शन पर किसी तरह चार्ज नहीं देना होगा। इतना ही नहीं, अगर ग्राहक किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो उसे तीन ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। वहीं, नॉन-एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने की अलग लिमिट है।
अब नये नियम के तहत ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकलने के लिए निश्चित सीमा के बाद अलग शुल्क देना पड़ेगा। ग्राहक को अब एसबीआई और नॉन-एसबीआई एटीएम के आधार पर 5 से 20 रुपये तक का चार्ज देना होगा। अगर ग्राहक एसबीआई एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो ग्राहक को 10 रुपये तक का चार्ज देना पड़ेगा। वहीं, नॉन-एसबीआई एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा पैसे देने पर ग्राहक को 20 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा।
नये नियम एक तहत भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए 5 रुपये और अन्य बैंकों के एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए ग्राहक को 8 रुपये का चार्ज देना होगा। लेकिन अगर ग्राहक एक लाख रुपये से ज्यादा का बैलेंस मेंटेन करते हैं तो कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं इंटरनेशनल बैलेंस ट्रांजैक्शन पर ग्राहक को कुल ट्रांजैक्शन चार्ज 3.5 प्रतिशत और 100 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। यानी नये नियम के तहत एसबीआई के ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा। अब ग्राहक आराम से बैंक एटीएम इस्तेमाल कर सकेंगे। वो भी बिना कोई चार्ज दिये। लेकिन इसके लिए आपके खाते में एक लाख रुपये मेंटेन रहना अनिवार्य होगा। (एजेंसियां)