हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को तेलंगाना दौरे पर आएंगे। इस संबंध में भाजपा प्रदेश कार्यालय ने एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, जेपी नड्डा गुरुवार को बंडी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा में हिस्सा लेंगे।
प्रजा संग्राम यात्रा के तहत ‘प्रजा गोसा – भाजपा भरोसा’ (लोगों की परेशानियां और बीजेपी भरोसा) नामक महबूबनगर के जिला मुख्यालय में सभा आयोजित की गई है। जेपी नड्डा इस सभा में हिस्सा लेंगे।
नड्डा कल दोपहर एक बजे शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे महबूबनगर के जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगे। वहां पर तेलंगाना के पदाधिकारियों और मुख्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर प्रजा संग्राम यात्रा की वर्तमान स्थिति और नवीनतम राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे।
शाम 5 बजे स्थानीय रेलवे गेस्ट हाउस पहुंचें। इसके बाद शाम छह बजे एमवीएस आर्ट्स कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का आग्रह किया है।
