हैदराबाद: महाराष्ट्र में इन दिनों अजान का मुद्दा सुर्खियों में है। नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के एक बयान के बाद लाउडस्पीकर पर अजान का मुद्दा एक बार फिर चर्चा का विषय बना गया है। एक तरफ लोग इसे हटाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग मस्जिद से लाउडस्पीकर पर ही अजान होने देने की वकालत कर रहे हैं।
इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल पुणे (Pune) में जब एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उनके कानों में अजान की आवाज सुनाई दी है। इसके बाद वो कुछ ऐसी बात कह गये उसकी हर कोई बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल सोमवार को पुणे के शिरुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनको अजान की आवाज सुनाई दी। अजान की आवाज सुनने के बाद वो चुप हो गये। यानी अपना भाषण को बीच में ही रोक दिया। अजान के वक्त वो वहां मौजूद अन्य लोगों को भी शांत रहने का इशारा किया।
हाल ही में राज ठाकरे ने एक रैली में कहा था कि महाराष्ट्र सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें। वर्ना उससे तेज आवाज में मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। राज ठाकरे के इस बयान के बाद लोग इस बात पर चर्चा कर रहे है कि लाउडस्पीकर पर अजान सही है या नहीं।
राज ठाकरे ने यह भी कहा था कि मैं इबादत के खिलाफ नहीं हूं। आप अपने घर पर इबादत कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का फैसला लेना होगा। साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर हटाओ वर्ना मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाएंगे। (एजेंसियां)
#WATCH Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil halts his speech midway for Azaan, at an event in Shirur, earlier today pic.twitter.com/IpV35YuIAr
— ANI (@ANI) April 4, 2022