हैदराबाद : लेखक, कवि, साहित्यकार, डेली हिंदी मिलाप के ब्यूरो एफएम सलीम की नवीनतम पुस्तक ‘देखना मेरी ऐनक से’ का शानदार लोकार्पण कार्यक्रम बशीरबाग प्रेस क्लब में शनिवार को किया गया। यह पुस्तक शब्द सुगंध साहित्य प्रेमी संस्था, हैदराबाद की ओर से किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक सियासत के संपादक आमिर अली खान, विषेश अतिथि- मानू के शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रो सिद्दीकी मुहम्मद महमूद, अध्यक्ष- मानू के परामर्शी (हिंदी) प्रोफेसर ऋषभ देव शर्मा, विचार संप्रेषण- प्रकाशन जैन डेली हिंदी मिलाप विज्ञापन प्रबंधन और पुस्तक के लेखक सलीम ने संबोधित किया। इनके अलावा डॉ सुषमा देवी, डॉ प्रियदर्शिनी, डॉ रऊफुद्दीन शाकिर (कार्यक्रम के संचालन) और सुश्री हिना सुलताना ने पुस्तक में प्रकाशित रचनाओं पर रोचक, गंभीर, विचारात्मक और संदेशात्मक प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि एफएम सलीम ने ‘देखना मेरी ऐनक से’ जरिए समाज में घटित घटनाओं और समस्याओं को बारिकी से देखा है। उसे समझा है। निवारण का सुझाव भी दिया है। साथ ही संदेश दिया है कि इंसान को इंसानियत और अजात शत्रु के रूप में कैसे जीया जाता है।
इस पुस्तक में अनेक विषय है। यदि इस पढ़ते गये तो कोई एक विषय पाठक के मन को भी छू जाती है, जो खुद की अपनी घटना हो या अपनी ही समस्या है। इतना नहीं, उभरते लेखकों को यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या इस तरह भी लिखा जाता है और लिखा जानिए।
यह भी पढ़ें-
इस कार्यक्रम में साहित्याकर डॉ अहिल्या मिश्र, डॉ प्रवीण प्रणय, कवि वेणुगोपाल भट्टड़, लेखक के परिजन और गांव से पधारे उनके दोस्त, नगर के हिंदी और उर्दु के अनेक लेखक, कवि, साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।