हैदराबाद: मुनुगोडु उपचुनाव प्रचार के दौरान तेलंगाना की राजनीति में एक और हड़कंप मचाने वाली खबर आई है। एक शख्स ने टीआरएस के चार विधायकों को खरीदने की कोशिश की। पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। खबर है कि यह साजिश हैदराबाद के पास मीनाबाद के एक फार्महाउस में जारी थी। चर्चा है कि प्रसिद्ध होटल के मालिक और अन्य इस मामले में शामिल है।
साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कमिश्नर ने बताया कि टीआरएस के विधायक गुव्वाल बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन रेड्डी, पायलट रोहित रेड्डी और रेगा कांता राव ने बताया कि कुछ लोग आये और एक सौ करोड रुपये और अनुबंधों का लालच देकर खरीदी करने की कोशिश कर रहे हैं।
विधायकों ने बताया कि उन्हें प्रलोभन देकर साथ पार्टी से बदलने के लिए कहा गया है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फार्महाउस पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सीपी ने कहा कि नंदकुमार, सिम्हयाज़ुलु और रामचंद्र भारती को यहां लेकर आये है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पर अभी और जानकारी जुटानी बाकी है। स्टीफन रवींद्र ने बताया कि जल्द ही इस विषय पर अधिक जानकारी दी जाएगी।
यह भंडफोड़ उस समय हुआ जब मुनुगोडु उपचुनाव प्रचार जोरों पर है। कुछ दिनों से बीजेपी के कई नेता कहते आ रहे है कि टीआरएस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी नेता कह रहे हैं कि टीआरएस के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द ही उनकी पार्टी में शामिल होंगे। इसके चलते टीआरएस सतर्क हो गई है। टीआरएस विधायकों ने उन मध्यस्थों को पुलिस के हवाले कर दिया जिन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए संपर्क किया था। इस पर पुलिस को इस बारे में और खुलासा करना है।