हैदराबाद: एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
इस मैच के लिए ऋषभ पंत भारत की टीम में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह दिनेश कार्तिक विकेट के पीछे की जिम्मेदारी उठाएंगे। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान तीसरे तेज गेंदबाज हैं। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया इस मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से बदला चुकता करने के लिए उतरेगी। हैदराबाद शहर की सड़कें सुनसान नजर आ रहे हैं। एक कर्फ्यू जैसा माहौल है। सट्टा बाजार गर्म है। खबरें आ रही है कि ज्यादा तर सट्टा भारत की जीत पर लगाये जा रहे हैं।
संबंधित खबर:
केएल राहुल ने 2022 में अब तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। कोहली के नाम पर वेस्टइंडीज के कमजोर आक्रमण के सामने एक अर्धशतक दर्ज है। जबकि रोहित शर्मा भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं।
इस समय टीम इंडिया इस महत्वपूर्ण मैच में नए दृष्टिकोण के साथ उतरेगी। उप कप्तान राहुल ने कहा कि भारतीय टीम का पिछले विश्वकप के बाद नया दृष्टिकोण के साथ खेलना अच्छा रहा है। उम्मीद है कि हम इसे यहां जारी रखेंगे।
पिच: दुबई इंटरनेशल ग्राउंड की पिच पर हुए मैचों मे 160-170 का स्कोर नियमित रूप से बनते रहे हैं। यहां की स्ट्रेट बाउंड्री काफी छोटी हैं, जिसका बल्लेबाज पूरा फायदा उठाते रहे हैं। पिच से कुछ सीम भी मिलता है, तो अतिरिक्त उछाल भी मिलता है, लेकिन बीच के ओवरों स्पिनरों का दबदबा रहने की उम्मीद है।
मौसम: पिछले साल विश्व कप और आईपीएल में मुकाबले 6 बजे से खेले गए थे। तब साफ संकेत मिले थे कि यहां स्कोर का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है। शुरुआत में पिच में कुछ चिपचिपाहट से और बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को इससे लड़ना पड़ता है। लेकिन एशिया कप में जिस समय मैच साढ़े सात बजे शुरू हो रहे हैं, तो दोनों ही टीमों को इससे लड़ना पड़ेगा। हालांकि, अफगानिस्तान और श्रीलंका मैच में ओस का ज्यादा असर नहीं दिखा। (एजेंसियां)
टीमें-
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक 7. रवींद्र जडेजा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. आवेश खान 10. युजवेंद्र चहल और 11. अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां 4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. मोहम्दम नवाज 9. नसीम शाह 10. हैरिस रऊफ और 11. शाहनवाज दहानी।