हैदराबाद: कुछ दिनों से धान बेचने की आस लगाये बैठे एक और किसान की खरीदी सेंटर में मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के सदाशिवनगर मंडल के अडलुरएल्लारेड्डी गांव में घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अ़ड्लुरएल्लारेड्डी निवासी किसान कुम्मरी राजय्या (55) दस दिन पहले धान को बेचने के लिए एक स्थानीय खरीद केंद्र आया था। तब से किसान राजय्या वहीं पर धान की रखवाली कर रहा था। गुरुवार की शाम को धान की ढेर पर अचानक अस्वस्थ हो गया।
उसने अन्य किसानों को बताया कि दिल में दर्द हो रहा है और पसीना आ रहा है। यह सुनकर साथी किसानों ने उसे तुरंत कामारेड्डी जिला अस्पताल ले गये। उसकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि राजय्या की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।
पता चला है कि खरीदी सेंटर में राजय्या का सीरियल नंबर 102 था। गुरुवार तक केंद्र में सीरिएल 90 नंबर पूरे हो गये थे। एक-दो दिनों में उसका नंबर भी आने वाला था। राजय्या की मौत से गांव में मातम छा गया। आपको बता दें कि हाल ही में इसी जिले के लिंगमपेट मंडल के ऐलापुर निवासी निवासी किसान बीरय्या की धान की ढेर पर मौत हो गई थी।