हैदराबाद: एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बाल्मुरी वेंकट के खिलाफ कोत्तापल्ली थाने में एक और मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले जम्मीकुंटा थाने में केसीआर के जन्मदिन पर गधे के साथ रैली निकाले जाने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में वेंकट को अदालत में भी पेश किया। अदालत ने जम्माकुंटा थाने में दर्ज मामले में वेंकट को जमानत दी है।
इसी क्रम में अतिरिक्त डीसीपी श्रीनिवास ने बताया कि सतीश नामक एक और व्यक्ति की ओर से कोतापल्ली थाने में दर्ज शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। बाल्मुरी वेंकट के खिलाफ गधे को प्रताड़ित करने और सीएम केसीआर को अपमान किये जाने के मामले दर्ज किए गए हैं।
एडिशनल डीसीपी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में सबको अभिव्यक्ति की आजादी हैं। लेकिन यह आजादी दूसरों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और परेशान न किया जाये। डीसीपी ने कहा कि सीएम केसीआर के जन्मदिन के मौके पर वेंकट ने फिश वैन में एक गधे को लेकर आए और गधे के चेहरे पर सीएम केसीआर का फोटो लगाया। इस प्रकार की हरकत करना गूंगे पशु के साथ क्रूरता है।
आपको बता दें कि हाल ही में हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में वेंकट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनकी जमानत जब्त हुई थी।