हैदराबाद : पूर्व मंत्री और हुजूराबाद से बीजेपी के प्रत्याशी ईटेला राजेंदर के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। इसी महीने की पांच तारीख को हुजूराबाद मंडल के बोत्लापल्ली में शाम 7.30 बजे तक 100 से अधिक नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने की फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) के प्रभारी किशोर ने हुजूराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में कहा गया कि ईटेला के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता अजहर भी बैठक में मौजूद थे। एफएसटी प्रभारी ने शिकायत में कहा कि सभा कराने वालों के अलावा अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाये।
किशोर की शिकायत पर हुजुराबाद पुलिस ने अपराध संख्या 317/2021 आईपीसी की धारा 188 और डीएम एक्ट 2005 की धारा 51 (बी) के तहत ईटेला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:
हुजूराबाद उपचुनाव में नया मोड़ आया, बीजेपी के उम्मीदवार ईटेला राजेंदर के खिलाफ मामला दर्ज
अधिकारियों ने इससे पहले भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने का मामला दर्ज किया है। मास्क नहीं पहने के कोरोना नियमों का उल्लंघन किये जाने का फ्लाइंग स्क्वाइड ने अधिकारियों के पास शिकायत की। इसके चलते अधिकारियों ने बीजेपी के उम्मीदवार ईटेला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसी क्रम में हुजूराबाद उपचुनाव में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सोमवार को पूरी हो चुकी है। कुल 61 नामांकन दाखिल किये गये थे। इनमें से 19 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिये गये हैं। 42 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये हैं। अधिकारियों ने ईटेला के नाम से दाखिल किये गये तीन नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है। आज नामांकन वापस लेने की आखिर तारीख है।