हैदराबाद: जम्मू कश्मीर में बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 15 ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि सैकड़ों श्रद्धालू लापता होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हादसा शाम 5.30 बजे के आसपास हुई है। इस हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि मौके पर राहत का काम जारी है। उन्होंने उपराज्यपाल को फोन कर घटना की जानकारी ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने की घटना के बाद फिलहाल यात्रा रोक दी गई है। इस हादसे से बड़ी संख्या में टेंट को नुकसान हुआ है। आईटीबीपी की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बादल फटने के बाद आस-पास का पूरा इलाका पानी में डूब चुका है। हादसे में घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। मुताबिक रात को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा।
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported at around 5.30 pm. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other associated agencies. Further details awaited: Joint Police Control Room, Pahalgam
— ANI (@ANI) July 8, 2022
(Source: ITBP) pic.twitter.com/AEBgkWgsNp
अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों से पहाड़ों में मौसम का मिजाज बदला है। इसके चलते हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बादल फटने की खबरें आई हैं। कुछ इलाके में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है। गुफा के ऊपरी हिस्सा में बादल फटने के बाद पहाड़ों से पानी और मलबा नीचे बहकर आ गया। जिसकी चपेट में वहां पर लगे टेंट आ गये। कुछ यात्री पानी के बहाव में बह गये हैं।
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other agencies
— ANI (@ANI) July 8, 2022
(Source: ITBP) pic.twitter.com/o6qsQ8S6iI
हाल ही में कड़ी सुरक्षा के बीच पांच हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था दक्षिण कश्मीर स्थित 3,880 मीटर ऊंचाई पर बनी पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच 242 वाहनों में कुल 5,726 तीर्थयात्री यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए थे। इनमें 4,384 पुरुष, 1,117 महिलाएं, 57 बच्चे, 143 साधु, 24 साध्वी और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
गौरतलब है कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 89,000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर खत्म हो जाएगी। (एजेंसियां)