सबकी निगाहें महाराष्ट्र सरकार के सियासी संकट पर, फूंक-फूंक कर कदम रख रही है बीजेपी, ऐसा है बहुमत का जादुई आंकड़ा

हैदराबाद: इस समय देशभर की निगाहें महाराष्ट्र सरकार के सियासी संकट पर टिकी हुई हैं। शिवसेना के विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत उद्धव ठाकरे की सरकार पर भारी पड़ती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि शिंदे कुछ दिनों से नाराज चल रहे हैं। इस वक्त उन्होंने अपने साथ शिवसेना के 22 विधायकों को तोड़ लिया है। जबकि सरकार को समर्थन दे रहे चार और विधायक उनके साथ आ गये हैं। इस तरह सरकार को पूरे 26 विधायक कम हो गये है।

महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी किसी तरह की हड़बड़ी के मूड में नहीं दिख रही है। पिछली बार 23 नवंबर 2019 को सुबह-सुबह ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। तब उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार को तोड़ लिया था। मगर एनसीपी चीफ शरद पवार ने तब बाजी पलट दी थी। बीजेपी उसी दिन को याद करके अभी वेट एंड वॉच की नीति पर चल रही है।

वैसे तो महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कुल 145 विधायकों की जरूरत है। बीजेपी के पास अपने सिर्फ 106 विधायक हैं। ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए कम से सम 39 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। अगर यह जुट भी जाये तो दल बदल विरोधी कानून के कारण दूसरी पार्टियों से टूटकर आए विधायकों के भविष्य पर खतरा बनेगा रहेगा। यह कानून तभी बाधक नहीं होगा जब शिवसेना या अन्य किसी भी दल से टूटने वाले विधायकों की कुल संख्या संबंधित दल के कुल विधायकों की दो तिहाई हो।

यानी एकनाथ शिंदे को बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए कम-से-कम 36 विधायकों को तोड़ना होगा। क्योंकि शिवसेना के पास अभी 54 विधायक हैं। इसकी दो-तिहाई संख्या 36 ही होती है। कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। बताया जा रहा है कि उसके भी 10 विधायकों का कोई अतापता नहीं चल पा रहा है। अर्थात कांग्रेस में फूट को कानूनी जामा पहनाने के लिए कम से कम 29 बागी विधायकों की जरूरत होगी।

यही वजह है कि बीजेपी काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। उसे पता है कि सिर्फ विधायकों का आंकड़े जुटने से सरकार बन तो जाएगी, लेकिन दल-बदल विरोधी कानून के कारण बच नहीं पाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 288 हैं। सबसे बड़ी बीजेपी- 106, शिवसेना- 55, एनसीपी- 52, कांग्रेस- 44 और अन्य+ निर्दलीय- 30 है।

एकनाथ शिंदे की बगावत से पहले उद्धव सरकार के पास कुल मिलाकर 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त था। इसमें शिवसेना के पास 55, एनसीपी के पास 52 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के 2, पीजपी के 2, बीवीए के 3 और 9 निर्दलीय विधायकों का समर्थन था। फिलहाल 21 से ज्यादा विधायक शिंदे का साथ सूरत में हैं। इसमें निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। वहीं AIMIM के दो, सीपीएम के 1 और एमएनएस का 1 विधायक शामिल है। बीजेपी के पास 113 का आंकड़ा हैं। खुद के 106 विधायक हैं। आरएसपी के 1, जेएसएस के 1 और 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है।

एनसीपी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर चल रहे सियासी संकट पर बयान दिया है। पवार ने कहा कि यह महज एक साजिश है। यह विपक्ष की तीसरी कोशिश है। इसका हमारी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मुझे उम्मीद है कि उद्धव ठाकरे जल्द ही इसका कोई न कोई हल जरूर निकाल लेंगे। पवार ने कहा कि आगे भी उद्धव के नेतृत्व में सरकार ऐसे ही चलती रहेगी।

बहुमत का जादुई आंकड़ा- 145 (दो विधायक जेल में और एक का निधन)
एकनाथ शिंदे के साथ कितने?- 22 शिवसेना+ 4 निर्दलीय= 26 विधायक
बीजेपी 106+ शिंदे के 26= 132 विधायक

अगर एकनाथ शिंदे का साथ बीजेपी को मिल भी जाता है बावजूद इसके महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 11 और विधायकों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार देश की सत्ता पर काबिज बीजेपी महाराष्ट्र में ऐसी कौन सी सियासी चाल चलती है, जिससे एक बार फिर से महाराष्ट्र में उसकी सरकार दोबारा से बन जाये। वहीं इसके अन्य यह भी सवाल उठता है कि क्या शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर महाविकास अघाड़ी को बचाने में कामयाब रहेंगे। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X