हैदराबाद : आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लिए सिरदर्द बन गया। असंतोष नेताओं की ज्वाला भड़क उठी है। मंत्री पद की आस लगाये बैठे अनेक नेता बगावत पर उतर आये है। इतना ही नहीं खुलकर अपना असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। इसी के साथ सीएम जगन असंतुष्ट नेताओं को समझाने में लगे हैं।
इसी क्रम में गुंटूर में पूर्व गृहमंत्री सुचरिता के घर के सामने समर्थक आंदोलन पर उतर आये हैं। अनेक ZPTCs, MPTCs और सरपंचों ने इस्तीफा दे दिया हैं। सुचरिता ने अध्यक्ष प्रारूप में एमएलसी के पद का इस्तीफा सौंप दिया। उनके इस्तीफे से उपचुनाव होना तय है।
इसके अलावा विशाखापट्टणम जिले में धर्मश्री, अन्नमय्या जिला रेलवे कोडुरु विधायक कोरुमुट्ला श्रीनिवास और ओंगोल जिले में पूर्व मंत्री बालिनेनी असंतोष व्यक्त किया हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री बालिनेनी श्रीनिवास रेड्डी मंत्री पद नहीं मिलने से बेहद असंतुष्ट हैं।