अमरावती: भारी बाढ़ से आंध्र प्रदेश बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बेमौसम बारिश के साथ आई बाढ़ से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया। इसी क्रम में सरकार के पक्ष में टॉलीवुड भी खड़ा हो गया। जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू और अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपये सहायता की घोषणा की। इसी क्रम में अभिनेता प्रभास ने एक करोड़ रुपये डोनेशन का देने ऐलान किया। हालांकि प्रभास के लिए बाहुबली रेंज में डोनेशन का ऐलान करना कोई नई बात नहीं है। वे जरूरत के समय में सरकार के समर्थन में खड़े होते हैं और आर्थिक रूप से मदद करते हैं।
कोरोना के दौरान भी प्रभास ने चार करोड़ रुपये दान दिया था। उस समय केंद्र और राज्य सरकारों के साथ खड़े हो गये थे। हैदराबाद बाढ़ के दौरान भी प्रभास ने अपने उदार स्वभाव का परिचय दिया था। इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर प्रभास की मदद की खबरें लगातार वायरल होती रहती हैं। लेकिन प्रभास कहीं पर भी पब्लिसिटी नहीं करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि डार्लिंग का मन बहुत बड़ा है।
प्रभास हमेशा अपने स्तर के अनुसार मदद और दान करते हैं। नेटिज़न्स टिप्पणी कर रहे हैं कि राजा कभी भी राजा होता है। प्रभास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। जबकि राधे श्याम फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। आदि पुरुष फिल्म के लिए कद्दू मारकर शुभारंभ किया है। सालार के दो शेड्यूल पूरे हो गये हैं। अब प्रोजेक्ट K का फिल्मांकन शुरू हो गया है।
अभिनेता प्रभास अगले साल मात्र शूटिंग की स्पिरिट बढ़ाने की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं। प्रभास अब इंडियन बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन गये हैं। प्रभास लगभग 100 से 200 करोड़ रुपये के पारिश्रमिक ले रहे हैं। प्रभास की बनाई गई सभी फिल्में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पा रहे हैं।